टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रमन लांबा का आज जन्मदिन हैं। 2 जनवरी 1960 को मेरठ में जन्मे रमन लांबा वही खिलाड़ी हैं जिनकी खेल के दौरान चोट लगने की वजह से मौत हो गई थी। क्रिकेट के मैदान पर रमन का आगाज काफी शानदार रहा तो उनका अंत बेहद डरांवना रहा।
बता दें कि बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट खेलते वक्त भारतीय क्रिकेटर की मौत हो गई थी। मैच के दौरान शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट फील्डिंग कर रहे लांबा के सिर पर गेंद लगी थी और 23 फरवरी को उन्होंने ढाका के पोस्ट ग्रेजुएट अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
हालांकि इस मुकाबले मे अबाहनी क्लब की ओर से खेल रहे लांबा को कप्तान खालिद मसूद ने हेलमेट पहनने की भी सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इनकार दिया।
रमन लांबा ने अपने टेस्ट करियर में कुल चार टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि इस खिलाड़ी के पास 32 एकदिवसीय मैच खेलने का भी अनुभव था। लांबा ने 32 वन-डे मैचों में कुल 783 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था।
रमन लांबा की मौत के बाद उनकी पत्नी किम भारत छोड़कर पुर्तगाल चली गई थीं। रमन लांबा और किम के दो बच्चे हैं। मौजूदा समय में बड़ी बेटी जैसमिन 24 साल की हैं, वहीं छोटा बेटा कामरान की उम्र 22 साल का है।