स्पोर्ट्स

क्रिकेट विश्वकप : सेमीफाइनल में हार के बाद दो खेमों में बंटे खिलाड़ी

नई दिल्ली : क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद अब खबर आ रही है कि खिलाड़ी एक दूसरे पर पराजय का ठीकरा फोड़ रहे है और जिसकी वजह से टीम इंडिया दो खेमों में बंट रही है। कुछ खिलाड़ी हार के लिए कोच को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि कई लोग विराट की कप्तानी को जिम्मेदार ठहरा रहे है। खिलाड़ी इस बात से नाराज़ हैं कि कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली अकेले फैसला लेते हैं। ये दोनों कभी भी टीम के बाकी सदस्यों के साथ सलाह मशविरा नहीं करते हैं। एक अखबार ने दावा किया है कि डर की वजह से कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली का विरोध कोई नहीं करता। कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हुई तो उसकी सबसे बड़ी वजह शास्त्री और विराट कोहली की एकतरफा सोच है जो वे टीम पर थोपते हैं। फिलहाल टीम इंडिया दो खेमे में बंट गई है। एक खेमा उप कप्तान रोहित के साथ है तो दूसरा कप्तान विराट के समर्थन में है। जिन खिलाड़ियों को विराट कोहली पसंद करते हैं उनकी टीम में जगह पक्की होती है। लेकिन जो खिलाड़ी रोहित के साथ हैं उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं।

Related Articles

Back to top button