अन्तर्राष्ट्रीय

क्रिस्टोफर वारे होंगे एफबीआई के नए निदेशक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग के पूर्व अधिकारी क्रिस्टोफर वारे को बुधवार को एफबीआई का नया निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की.
क्रिस्टोफर वारे होंगे एफबीआई के नए निदेशक

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

गौरतलब है कि ट्रंप की ओर से पद से बर्खास्त किए गए खुफिया विभाग के प्रमुख की अगले कुछ ही घंटों में बेहद महत्वपूर्ण गवाही होनी है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मैं बिलकुल बेदाग छवि वाले क्रिस्टोफर ए वारे को एफबीआई का नया निदेशक नियुक्त करने जा रहा हूं. विस्तृत जानकारी बाद में.’

एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे खुफिया विभाग पर सीनेट की प्रवर समिति के समक्ष ट्रंप के अपनी बर्खास्तगी और रूसी जांच के संबंध में गवाही देने वाले हैं. इसके कुछ ही घंटे पहले नए निदेशक के नाम की घोषणा की गई है.


वारे वाशिंगटन और अटलांटा में एक विधि फर्म ‘किंग एंड स्पाल्डिंग’ में अटॉर्नी हैं. वो 2003 से 2005 तक न्याय विभाग के आपराधिक संभाग में सहायक अटॉर्नी जनरल भी रह चुके हैं.

 

Related Articles

Back to top button