टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

क्लाड मार्टिन मेमोरियल स्विमिंग मीट : पहले दिन ला मार्टिनियर कॉलेज का दबदबा

लखनऊ। ला मार्टिनियर कॉलेज के प्राचीन स्विमिंग पूल में सोमवार से  क्लाड मार्टिन मेमोरियल अंतरस्कूल स्विमिंग मीट शुरू हुई। पहले दिन मेजबान लामार्टिनियर कॉलेज का दबदबा रहा। उसके तैराकों ने पहले दिन चार स्वर्ण पदक जीते। वहीं सीएमएस के क्षितिज ने गोल्डेन डबल किया।
क्षितिज ने कोल्ट ग्रुप में अपना पहला स्वर्ण 25 मीटर ब्रेस्ट स्टोक में जीता। दूसरा स्वर्ण उन्होंने 25 मीटर फ्री स्टाइल में जीता। ला मार्टिनियर कॉलेज के लिए सीनियर वर्ग में चिन्मय श्रीवास्तव ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक,  अदनान अहमद ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल, जूनियर वर्ग में अन्वय मिश्रा ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, आर्यन आहुजा ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक, आशुतोष राय ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीते।
परिणाम :
सीनियर वर्ग : 100 मीटर बैगक स्ट्रोक : स्वर्ण- चिन्मय श्रीवास्तव (ला मार्ट), रजत- आयुष यादव (एलपीसी), कांस्य- लियोन टिंडले (ला मार्ट)। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक : स्वर्ण- आदित्य प्रताप (एलपीसी), रजत- कुलदीप चौधरी (एलपीसी), कांस्य-आकाश तोमर (एलपीसी)। 100 मीटर फ्रीस्टाइस : स्वर्ण- अदनाम अहमल (लामार्ट), रजत- चैतन्य शुक्ला (ला मार्ट), कांस्य- रवि यादव (एलपीसी)।
जूनियर वर्ग : 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक : स्वर्ण-अन्वय मिश्रा (ला मार्ट), रजत- ईशान (सीएमएस), कांस्य- अपरध्वज चौहान (ला मार्ट)। 50 मीटर बैक स्ट्रोक : स्वर्ण- आर्यन आहुजा (ला मार्ट), रजत- आशुतोष राय (ला मार्ट), कांस्य- केशव सरकार (सीएमएस)। 50 मीटर फ्रीस्टाइल : स्वर्ण- आशुतोष राय (ला मार्ट), रजत- केशव सरकार (सीएमएस), कांस्य- अपरध्वज चौहान (ला मार्ट)।
कोल्ट वर्ग : 25 मीटर बैक स्ट्रोक : स्वर्ण- विद्यांश (सीएमएस), रजत- साश्वत (ला मार्ट), कांस्य- विवान रस्तोगी (ला मार्ट)। 25 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक : स्वर्ण- क्षितिज (सीएमएस), रजत- समर्थ जैन (सीएमएस), कांस्य-रुद्र प्रताप (जयपुरिया)। 25 मीटर फ्रीस्टाइल : स्वर्ण- क्षितिज (सीएमएस), रजत- रुद्र प्रताप (जयपुरिया), कांस्य- समर्थ जैन (ला मार्ट)।

Related Articles

Back to top button