स्पोर्ट्स

क्लार्क को पसंद आई विराट कोहली की आक्रामकता

कोलकाता : कल कोलकाता में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने माइकल क्लार्क की आत्मकथा ‘माइ स्टोरी’ का विमोचन किया. इस दौरान माइकल क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ऐसे कप्तान है जो जीतने के लिए हार का जोखिम भी उठाते हैं. यह अद्भुत है. विराट के पास खेल के लिए प्रेम, जुनून और इच्छा है. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत के बाद एकजुटता दिखाने के लिए कोहली की प्रशंसा की.

क्लार्क को पसंद आई विराट कोहली की आक्रामकता

इस दौरान सौरव गांगुली और माइकल क्लार्क के बीच ‘मंकीगेट’ का भी जिक्र हुआ. दरअसल इस मौके पर सौरव गांगुली ने कहा कि मैं पको गारंटी देता हूं कि किताब में ‘मंकीगेट’ की सही तस्वीर नहीं हो सकती क्यों कि ‘मंगीगेट’ के बारे में सिर्फ हरभजन सिंह ही सब सही बता सकते है.

‘मंकीगेट’ के मुद्दे पर र्क ने कहा कि यह मामला काफी लंबा खींच लिया गया था. गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट में भारत की 122 रन की हार के बाद हरभजन पर नस्ली टिप्पणी का आरोप लगाया गया. पहले उन पर तीन मैच का प्रतिबंध लगाया गया जिसे बाद में कम किया गया.

Related Articles

Back to top button