क्लासरूम में ही कपडे उतारकर ये सब करने लगी टीचर, VIDEO देखकर होश उड़ जायेंगे
आपमें से बहुत से लोगों ने साइंस की पढाई की होगी ज्यादा नहीं तो दसवीं कक्षा तक तो सभी ने विज्ञान पढ़ा होगा | साइंस एक ऐसा विषय है जिसको जब तक हम प्रक्टिकल कर के देख नहीं लेते तब तक हमको समझ नहीं आएगा | विज्ञानं की एक ब्रांच है जीव विज्ञान यानि बायोलॉजी , बायोलॉजी की लैब में अक्षर हमने देखा होगा की विभिन्न जीवों के अंगों के अलग अलग चार्ट टंगे होते हैं और कुछ जीवों के तो असल ढांचे भी होते हैं | यानि बायोलॉजी की क्लास में वो सब रखा होता है जिसे देख कर स्टूडेंट सीख सकें |
लेकिन आज हम एक ऐसी बायोलॉजी टीचर की बात कर रहे हैं जिसका सिखाने तरीका बेहद ही अजीब और रोमांचक है ! दरअसल, बच्चों को बायोलॉजी विशेष रुप से शरीर के अंगों के बारे में अच्छी तरह से समझ आ जाये इसलिए उन्होंने अपने कपड़े उतारे और बच्चों को वो अंग दिखाये जो उनके पाठ के हिस्से थे।
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बच्चों को जितनी रचनात्मक तरीके से पढ़ाया जाये वो उतनी आसानी से समझते हैं और हमेशा उनके जहन में बनी रहती है। बस इसी बात को सिद्ध करते हुए नीदरलैंड्स की एक टीचर अपने बच्चों को बायोलॉजी पढ़ाने के लिए यह अनूठा तरीका अपनाया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। वाकई में बच्चों को पढ़ाने के लिए इस टीचर ने जो तरीका अपनाया वो काफी रचनात्मक है।