क्वारंटाइन सेंटर में बीयर के लिए बार बालाओं ने किया हंगामा, कपड़े उतारे
मुरादाबाद : क्वारंटाइन सेंटर में मुंबई से लौटी बार बालाओं ने जमकर हंगामा काटा। बार बालाओं ने बीयर की डिमांड करते हुए अपने ही तीन साल के बच्चे को बालकनी से लटकाकर नीचे गिरा देने की धमकी दी। हद तो तब हो गई जब कुछ महिलाएं अर्द्घनग्न अवस्था में आ गई और कहा कि यदि उन्हें बीयर नहीं दी गई तो ठीक नहीं होगा। मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत किया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श कॉलोनी की रहने वाली करीब एक दर्जन बार बालाएं शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंची। इनमें से पांच बार बालाओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की योजना बनाई। इसके तहत मंगलवार को बार बाला व उनके परिजन राम गंगा विहार स्थित एमआईटी परिसर में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिए गए। देर शाम बार बालाओं ने बीयर की मांग कर पुलिस के होश उड़ा दिए। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा खड़ा कर दिया।
एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि मुंबई से आदर्श कालोनी लौटे 72 लोगों में तीन से 13 वर्ष की आयु के 12 बच्चे, 40 महिलाएं और 20 पुरुष हैं। मुंबई से लौटने के बाद इनमें से 20 की कोरोना टेस्टिंग हुई थी। जिनमें से पांच कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। लिहाजा एहतियातन मंगलवार को बाकी सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया।
एएसपी ने बताया कि पहले तो महिलाएं क्वारंटाइन सेंटर जाने को राजी नहीं थीं। किसी तरह उन्हें एमआईटी तक लाया गया। इसके बाद शाम को पांच बजे से इन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ से महिलाएं बीयर की मांग करने लगीं। इंकार करने पर एक महिला ने अपने तीन साल के बच्चे को एमआईटी हॉस्टल की बालकनी से नीचे लटकाकर धमकी दी कि यदि उसे बीयर लाकर नहीं दी गई तो वह अपने बच्चे को नीचे फेंक देगी। एएसपी ने बताया कि एमआईटी पर महिला पुलिस कर्मियों को ज्यादा तादाद में तैनात किया गया है।