टेक्नोलॉजीव्यापार

क्विक हील ने टोटल सिक्योरिटी फेस्टिव पैक किया लांच

नई दिल्ली: आईटी सुरक्षा समाधान प्रदाता क्विक हील टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को क्विक हील टोटल सिक्योरिटी फेस्टिव पैक लांच किया।कंपनी ने एक बयान में कहा कि उत्सव के दिनों में एक्टीवेट किए जाने पर फेस्टिव पैक क्विक हील के ग्राहकों को किसी अतिरिक्त शुल्क के बिना चार महीनों की अतिरिक्त वैधता देता है। जिन दिनों इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है, उनमें दिवाली (4 नवंबर से 10 नवंबर), क्रिसमस (25 दिसंबर) और साल के आखिरी दिन (31 दिसंबर) शामिल है। कंपनी ने बताया कि क्विक हील टोटल सिक्योरिटी फेस्टिव पैक अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें पैरेंटल कंट्रोल, रैंसमवेयर/मैलवेयर प्रोटेक्शन, डेटा थेफ्ट प्रोटेक्शन, फायरवॉल, पीसीट्यूनर, एंटीकीलॉगर समेत अन्य फीचर्स शामिल हैं। क्विक हील टेक्नोलॉजीज मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय मास्कर ने बताया, ‘‘लोग अब खरीदारी, बैंकिंग, अध्ययन और सोशल मीडिया आदि ब्राउज करने आदि के लिए दिन में कई बार इंटरनेट का उपयोग करते हैं। अधिकांश यूजर्स को यह नहीं पता कि हर बार जब वे लॉग ऑन करते हैं, तो वे खुद को और अपने निजी डेटा को साइबर खतरों में उजागर कर रहे होते हैं। यही कारण है कि हमने क्विक हील टोटल सिक्योरिटी फेस्टिव पैक को आज के इंटरनेट-सैवी, डिजिटल-फस्र्ट पीढ़ी के लिए सही उपहार के रूप में लांच किया है।’’

Related Articles

Back to top button