कड़ाके की ठण्ड में 100 लीटर दूध से नहाईं सनी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/02/sunny-liyon1.jpg)
मुंबई : कुछ ही दिन पहले सनी ने अपनी आने वाली फिल्म‘एक पहेली: लीला’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के ‘ढोली तारो’ नाम के सुपरहिट ट्रैक में अपने देसी अंदाज से दर्शकों का दिल जीता था और अब वह अपनी इस फिल्म के ट्रेलर के सीक्वेंस को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हैं। सनी लोगों को चौंकाने में माहिर हैं और अब वह एक बार फिर ऐसा ही कुछ करने जा रही हैं। वह अपनी अगली फिल्म के एक सीक्वेंस में 100 लीटर दूध से नहाई हैं। कुछ ही दिन पहले राजस्थान की कड़कड़ाती ठंड में सनी ने फिल्म के इस स्पेशल सीन को शूट किया था। दूध को पतला करने के लिए उसमें गरम पानी मिलाया गया था। फिर भी इस सीन को शूट करते समय सनी की बॉडी पर चकते पड़ गए थे। बावजूद इसके उन्होंने बगैर रुके पूरा सीन शूट कराया। बोल्ड सीन से भरपूर इस फिल्म में मिस्ट्री और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इसे बॉबी खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।