कड़ा पहनने के बाद भूलकर भी ना करें यह काम वरना…
कहते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कडा,लॉकेट पहनने का अपना ही एक अलग महत्व बताया गया है. ऐसे में कहा जाता है कि यह संबंधित ग्रह, नक्षत्र को प्रभावित करने वाले होते हैं. इसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कडा व लॉकेट पहनने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं.
# माना जाता है कि हमेशा पीतल, तांबा या चांदी का कड़ा पहनना चाहिए क्योंकि यह लाभदायक होता है.
# कहते हैं पीतल का कडा पहनने से गुरु, तांबे से मंगल और चांदी से चंद्र ग्रह बलवान हो जाते हैं.
# कहा जाता है कभी भी लोहे, स्टील या जर्मन का कड़ा नहीं पहनना चाहिए और कडा पहनने के बाद नशा नहीं करना चाहिए इससे दुष्परिणाम मिलते हैं.
# कहते हैं पीतल व तांबा मिश्रित धातु का कडा पहनने से व्यक्ति की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होने लगती है.
# कहते हैं कडा पहनने से व्यक्ति की बीमारियों से भी रक्षा होती है और बच्चों को चांदी का लॉकेट पहनाना चाहिए इससे उनका स्वास्थ्य का ठीक रहता है.
# कहा जाता है छोटे बच्चों का मन चंचल होने के कारण ज्यादातर उन्हें चोट लगती रहती है इसलिए ज्योतिषियों द्वारा चांदी के चन्द्रमा का लॉकेट पहनाने की सलाह दी जाती है.
# कहते हैं चांदी के अर्धचन्द्र रूप में लॉकेट बच्चों को पहनाने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
# ज्योतिष के अनुसार देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट धारण न करें तो ही अच्छा है.