ब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

कड़ी मेहनत के बाद साढ़े चार साल में राहुल गांधी ने जीते सिर्फ दो विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली : बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेट्री राम माधव ने विधानसभा चुनावों में हार पर कहा कि राहुल गांधी साढ़े चार साल कड़ी मेहनत करके सिर्फ दो ही राज्यों में जीत हासिल कर पाए जबकि दो राज्यों में वो बुरी तरह हारे, एक राज्य में वो बस हारते-हारते जीत गए। कश्मीर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घाटी की राजनीति पर पाकिस्तान का प्रभाव हमेशा से रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि पीडीपी के साथ सरकार बनाना गलती नहीं थी। कश्मीर में पाकिस्तान सरकार चलाता है बयान पर माधव ने कहा कि शेख अब्दुल्ला को जवाहरलाल नेहरु ने इसी के चलते गिरफ्तार किया था, हुर्रियत के रास्ते भी पाकिस्तान ने यही कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार के दौरान भी इसी हस्तक्षेप के चलते कई गिरफ्तारियां हुई थीं। कश्मीर कि स्थिति काफी सुधरी है, आतंकवादी का जीवनकाल पहले 4 साल होता था जो अब घटकर सिर्फ 6 महीने रह गया है। देश के कांग्रेस मुक्त होने के सवाल पर माधव ने कहा कि आने वाले वक़्त में ऐसा ज़रूर होगा। माधव ने कहा नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस साफ़ हो गई है और तेलंगाना में महागठबंधन की बुरी हार हुई है। माधव ने माना कि एमपी-छत्तीसगढ़ में एंटी इनकमबेंसी एक फैक्टर रहा और राजस्थान में हर बार ऐसा ही होता है। एमपी में कांग्रेस की सरकार सिर्फ एक मैथेमैटिकल फैक्टर है। राजीव गांधी का 1984 का चुनाव छोड़ दें तो लोकसभा में किसी भी पार्टी का मत प्रतिशत 30 से ज्यादा नहीं रहता है। चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर राम माधव ने कहा कि गठबंधन के साथियों से चर्चा चल रही है और हर दल चुनाव से पहले अपने मुद्दों को जनता के सामने आगे बढ़ाता ही है। चुनाव आते ही राम मंदिर का मुद्दा इसलिए उठता है क्योंकि तब ही राजनीतिक पार्टियों पर दबाव बनाना आसान होता है। कांग्रेस ने जानबूझकर ये फैसला अटकाकर रखा है। राम मंदिर का मुद्दा महत्वपूर्ण है लेकिन चुनाव में मुद्दा मोदी जी का किया गया काम ही होगा। मोदी आज भी जनता के बीच उतने ही पॉपुलर हैं इसमें कोई शक नहीं हैं।

कांग्रेस हमेशा से राम मंदिर मुद्दे को राजनीति के लिए इस्तेमाल करती आई है। 1989 में राजीव गांधी ने इस राजनीति की शुरुआत की थी। राम मंदिर हमारे लिए राष्ट्रीय अस्मिता और स्वाभिमान का मुद्दा है। 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में माधव ने कहा कि चुनावी रणनीति की हम टीवी स्टूडियो में चर्चा नहीं करते। बीजेपी ने राहुल पर अटैक करके उन्हें ज्यादा मजबूत बना दिया इस सवाल के जवाब में माधव ने कहा कि ऐसा नहीं है राहुल इतने मजबूत होते तो तेलंगाना में भी चुनाव जीत जाते। जम्मू कश्मीर को लोकतान्त्रिक सरकार ही ठीक से चला सकती है। हम लंबे समय तक उस राज्य को गवर्नर रूल में नहीं रखना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button