स्वास्थ्य
खट्टी डकार बन रही है शर्मिंदगी की वजह, तो अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे


अदरक
घरेलू इलाज के तौर पर अदरक का इस्तेमाल डकार से जल्द राहत दिलाने का क्विक फॉर्मूला है। जो पेट में ऐसे एसिड्स को बनने से रोकता है जो गैस और डकार का कारण बन सकते हैं। साथ ही, पेट दर्द से भी छुटकारा दिलाकर डाइजेशन दुरुस्त रखता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
अदरक के स्लाइस करके उसे पानी में डालकर लगभग 10 मिनट तक उबालें। इसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में नींबू और शहद मिलाकर दिन में 2 से 3 बार पिएं।
प्रोबॉयोटिक फूड्स, सौंफ, हींग, पुदीना, इलायची, जीरा