‘खतरों के खिलाड़ी’ में कड़ी मेहनत की : रोहित शेट्टी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/rohit.png)
मुंबई: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 की मेजबानी के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे फिल्मकार रोहित शेट्टी ने गुरुवार को कहा कि इस रियलिटी शो के लिए कड़ी मेहनत की है। शेट्टी ने मुंबई में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 के लॉन्च पर संवाददाताओं से बातचीत की। उनके साथ शो के प्रतियोगी भारती सिंह, आदित्य नारायण, विकास गुप्ता, जसमीन भसीन, रिद्धिमा पंडित, जैन इमाम, एली गोनी और पुनित पाठक भी थे।
यह पूछे जाने पर कि स्टंट रियलिटी शो को लेकर किस तरह का काम चल रहा है? इस पर उन्होंने कहा, “शो में बहुत मेहनत की गई है। वास्तविक शूट शुरू करने से पहले पूरी टीम कम से कम 3 से 6 महीने पहले इसके लिए काम करना शुरू कर देती है। सबसे पहले, कलर्स की टीम और एंडमोल की टीम एक ऐसे देश की तलाश करती है जहां हमें शो शूट करना है।” ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 का प्रसारण टेलीविजन चैनल कलर्स टीवी पर 5 जनवरी, 2019 से होगा।