खतरों से फ्लर्ट करते दिखेंगे वरुण धवन, सामने आया कलंक का पहला लुक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/adhitya_5c80ddbd034c0.jpg)
बॉलीवुड डेक्स: करण जौहर की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा मूवी कलंक में वरुण धवन के लुक का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. मूवी में एक्टर जफर के रोल में दिखेंगे. करण जौहर और फिल्म से जुड़े बाकी स्टार्स ने ट्वीट कर वरुण धवन के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर में एक्टर का इंटेस लुक देखने को मिल रहा है.
करण जौहर ने ट्वीट में लिखा- ”पेश है जफर के रोल में वरुण धवन. वे जिंदगी और खतरों के साथ फ्लर्ट करता है.” पोस्टर में वरुण आंखों में काजल लगाए, कान में बाली पहने, लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. वे एग्रेसिव मोड में दिख रहे हैं. एक्टर का लुक काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वरुण के लुक पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं. एक्टर का लुक ट्रांसफॉर्मशन उन्हें इंप्रेस कर रहा है. वरुण धवन के बाद आदित्य रॉय कपूर का लुक भी सामने आ गया है. वे देव चौधरी के रोल में नजर आएंगे.
https://twitter.com/karanjohar/status/1103528569412689920