ज्ञान भंडार
खत्म हो जाएंगे कुंडली के दोष, बृहस्पति देव को चढ़ाएं इस रंग का फूल

हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवाताओं के लिए समर्पित होता है। इस दिन इनकी विशेष पूजा-पाठ की जाती है। गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का दिन माना जाता है। अगर किसी भी व्यक्ति के कुंडली में गुरु की दशा खराब चल रही हो तो उसे कई मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष में इन दोषों को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताएं गए है।

अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली गुरु से संबंधित कोई दोष होता है तो उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं होता है। इस दोषो को दूर करने के लिए प्रत्येक सोमवार को बेसन के लुडु का भोग लगाए। इसके अलावा गुरुवार के दिन पीला वस्त्र धारण करें और पीला भोजन करें।
बृहस्पति देव की तस्वीर को पीले रंग के कपड़े के ऊपर रख कर उनकी पूजा करे। उनकी पूजा में केसरिया चन्दन,पीले चावल और भोग के लिए पीले पकवानो का ही इस्तेमाल करें।
शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति देव को पीले फूल काफी पसंद होते है इसलिए पूजा में पीले रंग के फूलों का प्रयोग करें ताकि आपकी किस्मत बदल सके। गेंदे के फूल चढ़ाने से कुुंडली में गुरु दोष दूर हो जाते हैं।
इस दिन कमलगट्टे की माला से 108 बार ॐ ब्रम्ह ब्रस्पतिए नमः का जाप करे। इसके बाद पीली चीजों का दान करे।