खनन घोटाले पर कांग्रेस ने वसुंधरा का इस्तीफा मांगा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली । राजस्थान सरकार में 45 हजार करोड़ के खनन घोटाले पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगाते हुए कहा कि इस घोटाले की मेन कर्ताधर्ता मुख्यमंत्री हैं। पार्टी ने कहा है कि पूरे मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराई जाए। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी सीएम राजे पर हमला बोला। सचिन पायलट ने कहा कि यह राजस्थातन का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार खानों की नीलामी से बच रही है। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में सिर्फ एक शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है । यह पर्याप्त नहीं है। इससे पहले खनन घूसखोरी मामले में अतिरिक्त मुख्य खनन सचिव अशोक सिंघवी सहित सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। मामले में पहले खनन उद्यमी शेर खान, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्याम सुन्दर सिंघवी व धीरेन्द्र राजपूत को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी।