खनिजों की नीलामी से सरकार को मिलेंगे और 50 हजार करोड़
कोलकाता (एजेंसी)। सरकार को चालू वित्त वर्ष के बचे हुए चार माह के दौरान 13 से 15 खान ब्लॉक में खनिजों की नीलामी से 50,000 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। खान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नीलामी के नियमों में होने वाले प्रस्तावित संशोधनों से यह संभव हो सकेगा।
चूना पत्थर, लौह अयस्क, पन्ना तथा अन्य कीमती धातुओं की 13 से 15 खानों में यह नीलामी हो सकती है। केंद्रीय खान सचिव अरुण कुमार ने कल शाम यहां कहा, हम चाहते हैं कि इस दिशा में प्रगति तेज हो। हमारा मानना है कि शेष चार माह के दौरान 13 से 15 नए ब्लॉक के साथ चालू वित्त वर्ष के दौरान हम एक लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेंगे। कुमार ने कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक हमने 12 खानों में 50,000 करोड़ रुपए रुपए के खनिजों की नीलामी की है। सरकार पिछले दो साल के दौरान 33 खानों से 1.80 लाख करोड़ रुपए के खनिजों की नीलामी करने में सफल रही है। खान मंत्रालय इस समय खनन क्षेत्र में निजी क्षेत्र के हितों को देखते हुए नियमों में कुछ संशोधन करने की प्रक्रिया में है।