अजब-गजब
खबर सुनाते वक्त पाकिस्तानी एंकर ने किए अश्लील इशारे, वीडियो हुआ वायरल

चांद मोहम्मद के बाद पाकिस्तान का एक और पत्रकार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। न्यूज एंकर सईद रजा मेहदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अश्लील इशारे करते नजर आ रहे हैं।

संयुक्त अरब अमीरात में खेेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की खबर सुनाते वक्त यह घटना घटी। समा टीवी के एंकर ने लाइव बुलेटिन में उंगलियों से अश्लील इशारे किए।
सईद जब ऐसा कर रहे थे, तब उनके बगल में महिला न्यूज एंकर भी बैठी थीं। वह भी सईद के साथ ठहाके लगा रही थीं। गौरतलब है कि ब्रेक के दौरान दोनो एंकर मौज-मस्ती कर रहे थे, तभी गलती से प्रोड्यूसर से बटन दब गया और वे दोनों स्क्रीन पर वैसी हरकत करते नजर आ गए।
देखें यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
When panel producer is in so much hurry to switch!!! RIP Journalism 👇 pic.twitter.com/6NeYRwxNvB
— Syed Raza Mehdi (@SyedRezaMehdi) September 22, 2018