खराब पैकिंग से बिगड़ सकती हैं आपकी छुटि्टयां
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : दीपावली के बाद शुरुआत होती है हॉलिडे सीजन की। यानी घूमने-फिरने का मौसम आनेवाला है। चाहे आप हिल स्टेशन जाएं या बीच पर पैकिंग तो करनी ही पड़ेगी। तो यहां दे रहे हैं कुछ टिप्स जिससे आप हॉलिडे के लिए टेकऑफ करने से पहले अपना सूटकेस स्मार्टली पैक कर सकें :
DONT WAIT UNTIL THE LAST MINUTE
पैकिंग आखिरी मिनट के लिए नहीं छोड़ना चाहिए वरना आप बहुत सारी चीजेंभर लेते हैं और जरूरी चीजें पीछे छूट जाती हैं। एडवांस में पैकिंग करते चलें। एक लिस्ट तैयार करें जिसमें कॉम्फी और कैजुअल शामिल हों।
CHECK YOUR DESTINATIONS WEATHER
अपने वेदर ऐप को यूज करने का वक्त अब है। इस तरह से आप यह जान सकेंगे कि पैंट्स ज्यादा रखने हैं या शॉर्ट्स। ब्लैंकेट रखना चाहिए या नहीं। हालांकि फोरकास्ट को भी बहुत ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए क्योंकि वेदर रोज ही बदलता रहता है। खासकर अक्टूबर से लेकर जनवरी तक।
ROLL INSTEAD OF FOLD
सूटकेस में स्पेस बढ़ाने के लिए कपड़ों को फोल्ड नहीं रोल करें। जींस और स्वेटर जैसे हेवी आइटम्स को बैग के नीचे बिछा दें। पजामा और टॉप जैसे लाइट आइटम्स ऊपर फोल्ड करके रखें। जो आइटम फैंसी हैं और आप जिन्हें रोल नहीं करना चाहते तो ड्रायक्लीनर प्लास्टिक का एक पीस या टिशू बीच में बिछा दें। ऐसा करने से कपड़ों में क्रीज नहीं पड़ेगी।
MAKE THE MOST OF YOUR SHOES
अपने शूज में छोटे आइटम्स स्टफ कर लें। जैसे ज्वेलरी, अन्डरवेयर और सॉक्स। इससे भी बहुत स्पेस बचती है। शूज के हर पैर को जिप लॉक या प्लास्टिक बैग्स में रखें जिससे बाकी सामान गंदा नहीं हो। एक स्मार्ट मूव ये भी है कि सबसे हेवी शूज पहनकर ही जाएं। इससे सूटकेस भारी नहीं फील होगा।
DONT BUY A WHOLE NEW WARDROBE FOR THE TRIP
वेकेशन पर कोई नया लुक ट्राय करने के चक्कर में नहीं पड़ें। ना ही कोई नए कपड़े लेकर जाएं। हो सकता है ये ड्रेसिंग रूम मिरर में अलग दिख रहे हों और डेस्टिनेशन पर बिलकुल ही बदल जाएं। बेहतर यह है वही आउटफिट लेकर जाएं जिन पर आपको भरोसा हो कि ये कभी बुरे नहीं लग सकते। डेनिम्स एक ट्रैवल फ्रेंडली फैब्रिक है इसलिए ज्यादा कैरी करें। सिल्क और लिनन में क्रीज जल्दी पड़ते हैं।
DONT TAKE YOUR SEPARATE SUITCASE
पार्टनर के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो दोनों अलग सूटकेस लेकर जाएं। ये सबको समझ में आता है लेकिन कभी अगर एक सूटकेस गुम हो जाए तो आपमें से एक के पास कुछ भी नहीं बचेगा। इसलिए दोनों बैग्स में अपना थोड़ा थोड़ा सामान रखें। आधा सामान बांट लें तो सेफ रहेंगे।
SHUT ALL YOUR TOILETRIES TIGHT
अगर आपको लगता है कि कोई बॉटल लीक कर सकती है तो मानकर चलें कि वो लीक करेगी ही। हेयर जेल, शैम्पू वगैरह जिप-लॉक बैग्स में बंद करके पैक करें। ऐसा करने से लिक्विड गिरेंगे नहीं।
DONT FORGET ABOUT FOOD
वेकेशन पर जा रहे हैं तो एक हेल्दी रूटीन में रहना काफी मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए की कई बार तो आपको पता भी नहीं होता है कि आपका अगला स्नैक या मील कब और कहां से आएगा। तो एक तरह से आप हमेशा यही सोचते रहते हैं कि जब जो मिल जाए तब वही खा लिया जाए।