ज्ञान भंडार

खाजूवाला में जुटा रहे थे BSF की जानकारी, दो संदिग्ध गिरफ्तार

spying-bsf_20161015_103625_15_10_2016बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ये संदिग्ध खाजूवाला गांव में लोगों से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बारे में जानकारी मांग रहे थे।

संदिग्धों पर आरोप है कि ये गांव वालों पैसे का लालच देकर बीएसएफ के बारे में जानकारियां हासिल करने में जुटे थे। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के कच्छ से आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर जासूसी का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया था।

Related Articles

Back to top button