नई दिल्ली : ग्राहकों की गलती से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 38 करोड़ 80 लाख रुपए कमाए है। बैंक ने 40 महीनों में 38 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की है। बैंक को ये मुनाफा अपने ग्राहकों की गलती की वजह से हुआ है। चेक पर आपके हस्ताक्षर नहीं मिलने की वजह से बैंक ने ये रकम कमाई है। दरअसल चैक पर साइन मैच न होने की हालत में बैंक आपके खाते से कुछ रुपए काटता है। बैंक ने इसी जुर्माने की रकम से 40 महीनों में भारी मुनाफा कमाया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में पिछले 40 महीनों में एक 24,71,544 चेक ऐसे आएं, जिसके हस्ताक्षर खाताधारक के हस्ताक्षर में मेल नहीं हुए। रिपोर्ट के मुताबिक साइन नहीं मिलने की वजह से वित्त वर्ष 2017-18 में खाताधारकों के खाते से 11.9 करोड़ रुपए काटे गए। बैंक ने इन चेकों को लौटाया और उन खाताधारकों के खाते से बैंक के नियमों के मुताबिक निश्चित राशि जुर्माने के तौर पर काटी। बैंक चेक रिटर्न होने की स्थिति में 150 रुपए जुर्माने के तौर पर खाते से काटा जाता है। जीएसटी के साथ ये रकम करीब 157 रुपए होती है जो खाताधारक को देना पड़ता है।