स्पोर्ट्स

खादी इंडिया प्रीमियम शतरंज चैंपियनशिप : नितिन ने उलटफेर कर स्वपनिल को हराया

पटना : खादी इंडिया 55 वी राष्ट्रीय पुरुष प्रीमियम शतरंज चैंपियनशिप मे आज दूसरे राउंड में एक बार फिर कई रोमांचक मैच देखने को मिले हालांकि की आज फिर 7 बोर्ड में से सिर्फ 2 में जीत हार का निर्णय देखने को मिला जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे । सबसे पहले बात करते है आज के उलटफेर की जहां ग्रांड मास्टर स्वपनिल धोपड़े को इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रहे स्वपनिल कुछ लगातार गलत चालों के चलते अंक देने पर विवश हो गए सफ़ेद मोहरो से स्वपनिल नें रानी के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और नितिन नें किंग्स इंडियन डिफेंस ओपनिंग में खेल को पहुंचा दिया स्वपनिल नें शुरुआत से ही नितिन के राजा के तरफ आक्रमण किया और खेल की 14 वीं चाल में वह बड़ी ही चुतुराई से अपना राजा बोर्ड के दूसरे हिस्से में निकाल कर ले गए और ऐसा लगा की वह शानदार जीत दर्ज करेंगे पर तभी 19वी चाल में उन्होने अपने हाथी को खेल में लाने का अवसर खो दिया और गलत चालों की वजह से उनका हाथी खेल मे उपयोग नहीं हो पाया और नितिन नें पूरा फायदा उठाते हुए 37 चालों में जोरदार जीत दर्ज की ।

एक और झटका लगा आज ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को जन उन्हे एसएल नारायण के हाथो हार झेलनी पड़ी कल दीपन से हारने के बाद आज हिमांशु की यह लगातार दूसरी हार थी वह आज तो लय में ही नजर नहीं आए और एक बार फिर एंड गेम में ही पराजित हुए जबकि यह हमेशा से उनका मजबूत हिस्सा रहा है । देखना होगा की जुझारू हिमांशु कैसे वापसी करते है । अन्य मैच के परिणाम नहीं निकले और वह ड्रॉ रहे । श्याम निखिल नें रोहित ललित बाबू से ,दीपन चक्रवर्ती नें देवाशीष दास से ,अर्घ्यदीप दास नें सम्मेद शेटे से ,मुरली कार्तिकेयन नें अरविंद चितांबरम से ,अभिजीत कुंटे नें राजा राम लक्ष्मण से ,ड्रॉ खेला । 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय स्पर्धा का कल तीसरा राउंड खेला जाएगा ।

Related Articles

Back to top button