किम जोंग अपने अड़ियल रवैये और तानाशाह छवि के अलावा अपनी आलीशान जिंदगी के लिए भी जाने जाते हैं। इस बारे में तो हम सभी जानते हैं कि किम को हाइटेक टेक्नोलॉजी और महंगे हथियारों का शौक है। कुछ समय पहले उन्होंने अपने देश में हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
क्या आप जानते हैं किम महंगी शराब, सिगरेट और नॉनवेज के शौकीन हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए किम के खाने के फूड मेन्यू के बारे में जिसे जानकर आप पक्का दंग रह जाएंगे…
किम को खाने में कोब मीट पसंद है, जो उनके लिए खास जापान से मंगाया जाता है। बता दें, कोब दुनिया का सबसे महंगा और कम मिलने वाला मीट है। इसके अलावा वह डेनमार्क के टॉप क्वालिटी पोर्क और ईरान के कैविअर खाने के भी बेहद शौकीन हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम के लिए हर साल औसतन 200 करोड़ रुपए की शराब दूसरे देशों से उत्तर कोरिया मंगाई जाती है। उन्हें हेन्सी जैसे ब्रांड की शराब पसंद है जिसकी एक बोतल 2145 डॉलर यानि 1.41 लाख रुपए है।
किम को फ्रेंच सिगरेट पसंद है। वह Yves Saint Laurent सिगरेट ही पीते हैं, जिसके एक पैकेट की कीमत 44 डॉलर लगभग 3 हजार रुपए है।