जीवनशैली
खाने के बाद होती है मीठा खाने की इच्छा तो हो जाएं अलर्ट

मीठा कुछ लोगों को इतना पसंद होता है कि वह बस बहाना खोजते हैं कि उन्हें मीठा खाने को मिल जाए। कुछ लोग खाना खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं। पर क्या आपको पता है कि आपके मीठा खाने की आदत आपको बीमार कर सकती है। इससे मधुमेह, हार्ट संबंधित बीमारियां व वजन बढ़ने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में आपको मीठा कम करने की आवश्यकता है। आप इन टिप्स के जरिए अधिक मीठा खाने की आदत को कम कर सकते हैं। आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का सेवन करें बंद
अगर आप अपने मीठा खाने की आदत से परेशान हो गए हैं और उसे छोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का सेवन बंद करें। जिन मिठाइयों में प्रोसेस्ड शुगर का इस्तामल किया गया हो उसका सेवन बिल्कुल न करें। यह सेहत के लिए कई मायने में हानिकारक हो सकता है।
खूब पानी पिएं
कई बार कुछ लोगों को अचानक मीठा खाने की इच्छा जग जाती है, जिसे क्रेविंग कहते हैं। अगर आपको भी कभी मीठा खाने की क्रेविंग हो तो सबसे पहले एक गिलास पानी का सेवन कर लें और कुछ मिनट के लिए इंतजार करें। इसके अलावा अगर आपको बार-बार भूख लग रही है तो कुछ खाने के बजाए अपने खाने में पौष्टिक आहरा लें। इससे आपोक भूख कम लगेगी।
कई बार कुछ लोगों को अचानक मीठा खाने की इच्छा जग जाती है, जिसे क्रेविंग कहते हैं। अगर आपको भी कभी मीठा खाने की क्रेविंग हो तो सबसे पहले एक गिलास पानी का सेवन कर लें और कुछ मिनट के लिए इंतजार करें। इसके अलावा अगर आपको बार-बार भूख लग रही है तो कुछ खाने के बजाए अपने खाने में पौष्टिक आहरा लें। इससे आपोक भूख कम लगेगी।
स्नैक्स रखें साथ
अगर आप को थोड़े-थोड़े समय पर भूख लगती है और मीठा खाने की इच्छा होती है तो उस वक्त स्नैक्स खाया करें। इससे मीठा खाने की आदत में कमी आएगी। छोटी-छोटी भूख के लिए हर वक्त अपने पास हेल्दी स्नैक्स रखें, न कि भूख लगने पर आप पेस्ट्री, डोनट्स या फिर कुछ और मीठा चीज खा रहे हैं।
अगर आप को थोड़े-थोड़े समय पर भूख लगती है और मीठा खाने की इच्छा होती है तो उस वक्त स्नैक्स खाया करें। इससे मीठा खाने की आदत में कमी आएगी। छोटी-छोटी भूख के लिए हर वक्त अपने पास हेल्दी स्नैक्स रखें, न कि भूख लगने पर आप पेस्ट्री, डोनट्स या फिर कुछ और मीठा चीज खा रहे हैं।
शुगर लेस चाय पिएं
मीठे की आदत पर काबू करने के लिए छोटी-छोटी चीजों से शुरुआत करें। आप चाय और कॉफी में चीनी का इस्तेमाल करना बंद कर दें और बिना चीनी के चाय और कॉफी पीने की आदत डालें।
मीठे की आदत पर काबू करने के लिए छोटी-छोटी चीजों से शुरुआत करें। आप चाय और कॉफी में चीनी का इस्तेमाल करना बंद कर दें और बिना चीनी के चाय और कॉफी पीने की आदत डालें।