टॉप न्यूज़फीचर्डराज्य
खान महाघूसकांड: पेश हुए आरोपी, अगली पेशी 13 को
एजेन्सी/खान महाघूसकांड के आरोपित शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश हुए। न्यायालय ने सुनवाई के बाद अगली पेश्ी 13 अप्रेल को निर्धारित की।
उदयपुर केंदीय कारागृह से चालानी गार्ड सुबह सवा 11 बजे अतिरिक्त खान निदेशक पंकज गहलोत, खनिज अभियंता पुष्करराज आमेटा और दलाल संजय सेठी को लेकर एसीबी न्यायालय में पहुंचे। आरोपी आईएएस अशोक सिंघवी जयपुर न्यायालय में होने से उपस्थित नहीं हुआ।
न्यायालय में आवाज लगने पर चालानी गार्डों ने तीनोंं आरोपियों को पेश किया। इसके बाद चालानी गार्ड उन्हें वापस ले गए। तीनों आरोपियों के परिजन कोर्ट में आरोपियों से चंद मिनटों के लिए मिले। न्यायालय ने सुनवाई के बाद अगली पेशी 13 अप्रेल को निर्धारित की।