खास फोटोग्राफी के लिए Xperia XA1 Plus भारत में हुआ लॉन्च
Sony ने अपने नए स्मार्टफोन Xperia XA1 Plus को पिछले महीने IFA 2017 में लॉन्च किया था अब कंपनी ने भारतीय बाजार में भी उतार दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे ऑफलाइन स्टोर्स से ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
डुअल सिम वाला Sony Xperia XA1 Plus आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 4GB रैम T-880 MP2 GPU के साथ 64 बिट ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P20 प्रोसेसर दिया गया है.
राखी सावंत को मिला राम रहीम का हमशक्ल, सामने रक्खी 25 करोड़ रुपए की डील
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में हाइब्रिड ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ 24mm वाइड एंगल 23 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इससे ISO3200 तक लो लाइट फोटोग्राफी की जा सकती है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Sony Xperia XA1 Plus में क्विक चार्ज 2.0+ सपोर्ट के साथ 3430mAh की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 155x75x8.7mm है और इसका वजन 190 ग्राम है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.