‘खुद अखिलेश भी आकर चुनाव लड़ लें तो भी सरधना में नहीं जीत सकते’
मेरठ : मेरठ की सरधना विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इस बार सीधा सीएम अखिलेश यादव को लालकारा है। संगीत सिंह सोम ने अपनी फेसबुक वाॅल पर न केवल सीएम अखिलेश को चेतावनी दी है, बल्कि सीएम पर ही सरधना विधान सभा में कोई भी विकास कार्य न होने देने के आरोप लगा दिए है, सोम ने कहा हैे कि सीएम नहीं चाहते उनके क्षेत्र में काम हो और इसको लेकर ही उन्होंने अधिकारियों को मना कर रखा है। सोम ने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि सीएम सरधना विधान सभा सीट से अगर मेरे सामने आकर चुनाव लड़ेंगे तो वे तीसरे स्थान पर आएंगे। इसके अलावा सोम ने एक हफ्ते की चेतवानी देते हुए कहा है कि जिन-जिन विकास कार्यों का उन्होंने प्रस्ताव दिया है अगर वो पास नहीं हुए तो वे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तब तक बंधक बनाकर रखेंगे जब तक उनके क्षेत्र में वो सड़कें नहीं बन जाती, जिनका प्रस्ताव काफी समय से पास नहीं किया गया है। गौरतलब है, कि सोम के आवास के सामने की सड़क भी कई सालों से टूटी पड़ी है, लेकिन सोम ने उसके लिए कभी आवाज नहीं उठाई, लेकिन जैसे-जैसे विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे सोम अपनी आवाज को उग्र कर रहे हैं। अब ये एक राजनेतिक स्टंट है या सच में ही सोम को क्षेत्र में विकास कार्य न होने का दर्द है, इस बात को तो संगीम सोम ही जानें।