खुद को देश की पहली सुपरमॉडल मानती हैं अनु अग्रवाल
मुम्बई : फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनु अग्रवाल खुद को देश की पहली सुपरमॉडल मानती हैं। नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ से सिने करियर की शुरूआत करने वाली अनु अग्रवाल लंबे समय से फिल्मों से दूर है। अनु ने अपने सिने करियर के दौरान हिंदी के साथ तमिल सिनेमा में भी हाथ आजमाया।
अनु अग्रवाल ने सोशल मीडियो पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने जिंदगी के अनुभव एवं दर्द को बयां कर रहीं हैं। अनु ने वीडियो में कहा, “मुझे देश की पहली सुपरमॉडल होने का तमगा हासिल है। अ उस दौर में डिजिटल मीडिया की उतनी उपस्थिति नहीं थी। यदि उस दौरान डिजिटल और सोशल मीडिया होता है तो इस बात की जानकारी सबको होती कि मैं देश की पहली सुपरमॉडल हूं। ब्लू जींस में आई मेरी फोटो उस समय लोगों के जेहन में थी। मैंने महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम किया है।
वर्ष 1999 में अनु अग्रवाल अपने एक्सिडेंट की खबर को लेकर सुर्खियों में आईं थी। यह एक्सिडेंट बेहद खतरनाक था। इस एक्सिडेंट में न केवल अनु की याददाश्त चली गई बल्कि 29 दिनों तक वह कोमा में रहीं।