खुद को पोर्नोग्राफी से कनेक्ट नहीं मानतीं सनी,पूनम और राखी
एंटरटेनमेंट डेस्क. भारत सरकार ने इंटरनेट से पोर्न को बंद करना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में 857 पोर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार की मानें तो यह फैसला बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस बारे में मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे, जिनका नाम अक्सर पोर्न इंडस्ट्री से जोड़ा जात है, का कहना है, “हां, मैंने सुना कि पोर्न साइट्स को बैन किया गया है, क्योंकि उन्हें लगता है ये करप्ट हैं। मैं कानून का सम्मान करती हूं और मेरा मानना है कि इससे क्राइम बढ़ सकता है। वैसे भी यहां प्रोस्टीट्यूशन लीगल नहीं है और यह एक अलग लीग है। मैं नहीं जानती क्यों, लेकिन मुझे लगता है कि इससे क्राइम बढ़ सकता है।”हालांकि, पूनम पांडे अपने आपको पोर्नोग्राफी से कनेक्ट नहीं मानतीं। उनकी माने तो उन्होंने कभी कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे वे पोर्न एक्ट्रेस कहलाएं। वे कहती हैं, “हमारे देश में लोग विदेश से आई एक हार्डकोर पोर्न एक्ट्रेस (सनी लियोनी) को बहुत सम्मान देते हैं, जबकि मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे पोर्नोग्राफी में शामिल किया जाए। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी लिमिट क्रॉस की है। मैंने हमेशा करने से ज्यादा कहा है। मैंने कभी अपने प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिखाए।”