खुद को रोल मॉडल के रूप में स्थापित करे सूचना महकमा -डॉ. नीलकंठ तिवारी
लखनऊ : राज्यमंत्री सूचना डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सूचना निदेशालय में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, निदेशक सूचना अनुज कुमार झा, अपर निदेशक सूचना डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं विभाग के सभी अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डॉ. तिवारी ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार के कार्यों की सराहना करते हुए निर्देशित किया कि सूचना विभाग कुछ इस तरह से कार्य करे कि प्रदेश में अपने-आप को एक रोल मॉडल के रुप में स्थापित कर सके ताकि प्रदेश के अन्य विभाग सूचना विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुकरण करें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों एवं नई कार्य संस्कृति को दर्शाती हुई एक अंग्रेजी पत्रिका का भी प्रकाशन कराया जाय।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी एवं निदेशक सूचना अनुज कुमार झा ने विभाग द्वारा विकसित की गई वेबसाइट के सम्बंध में सूचना मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया। राज्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं जिला मुख्यालयों पर लगाई गई लगभग 699 प्रदर्शनियों की एक बुकलेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक सूचना ने सूचना मंत्री तथा प्रमुख सचिव सूचना को विभाग द्वारा सरकार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु लगाई जा रही होर्डिंग, एलईडी वैन एवं अन्य प्रचार कार्यों की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के विषय में अवगत कराया।