टॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा, सीएम अखिलेश को जान का खतरा

केंद्र और प्रदेश सरकार की खुफिया एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया है कि नक्सली सीएम अखिलेश यादव पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। एजेंसियों के मुताबिक नक्सलियों के तार बरेली से जुड़े होने के संकेत मिले हैं जो सीएम को निशाना बना सकते हैं।

akhilesh-yadav_1468249307

इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख सचिव (गृह) और डीजीपी ने बरेली सहित प्रदेश के 19 जिलों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें अपने-अपने यहां माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कुछ स्थान भी चिन्हांकित किए हैं, जहां पर उनकी गतिविधियां संचालित हो रहीं हैं।

रामवृक्ष के बेटे ने भेजा था धमकी भरा खत

प्रमुख सचिव (गृह) देवाशीष पांडा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भ्रमण के दौरान बरेली सहित माओवादियों के प्रभाव वाले जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए। आम दिनों में भी उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

मथुरा में पुलिस से झड़प के दौरान रामवृक्ष की मौत होने के बाद उसके बेटे ने मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय खुफिया एजेंसियों ने रामवृक्ष के बेटे की गतिविधियों की पड़ताल की। जिसमें खुलासा हुआ है कि उसके माओवादियों से संपर्क हैं और माओवादी यूपी के जिलों में उसकी मदद ले रहे हैं। उसी के बाद से उसके संगठन तथा गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button