खुफिया सूत्रों का बड़ा खुलासा: LoC पर आतंकियों की ट्रेनिंग, PAK आर्मी के 50 कमांडो कर रहे मदद
खुफिया सूत्रों से बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि पाक आर्मी की पीओके ब्रिगेड के 50 कमांडो LOC पर लश्कर और जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग में मदद कर रहे हैं.
लश्कर और जैश के ट्रेंड आतंकियों को रेशियान गली और कडलान गली के जरिए घाटी में घुसपैठ कराने का प्लान बनाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, 80 से 90 स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के कमांडो पाकिस्तान के मुज्जफराबाद में खास ट्रेनिंग ले रहे हैं. SSG के कमांडो का प्लान इस ट्रेनिंग के बाद BAT एक्शन के लिए तैयार आतंकियों और मुजाहिद बटालियन की मदद करने का है.
उरी सेक्टर में हाजीपुर नाला को पार करके आतंकी भारतीय सुरक्षा बलों पर BAT एक्शन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ कराने के लिए जूरा वैली और जब्बार वैली में पाक आर्मी कंक्रीट बंकर बना रहा है.
आज तक को सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान पीओके से घुसपैठ कराने और भारत की कार्रवाई से बचने के लिए जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर के सामने पीओके के कंजलवान में सिविलियन मूवमेंट को रोका गया है.
ऐसे ही राजौरी के सामने POK के हजीरा से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान की आर्मी की POK ब्रिगेड ने यहां के गावों में रहने वाले बकरवाल को बॉर्डर एरिया से दूर हटाया है.