जीवनशैली

खुलासा: अपने पार्टनर से बिछड़े लोगों को होता है दिल की बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा

जीवनसाथी को खोने की पीड़ा अक्सर लोगों की आंखों की नींद छीन लेती है. ऐसे लोगों में दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. यह बात हालिया एक शोध में सामने आई है.

खुलासा: अपने पार्टनर से बिछड़े लोगों को होता है दिल की बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा

दरअसल, अपने जीवनसाथी से बिछड़े लोगों को अक्सर नींद में खलल की शिकायत रहती है और वे अनिद्रा रोग के शिकार हो जाते हैं. इससे उनकी शारीरिक पीड़ा बढ़ जाती है. शारीरिक पीड़ा व उत्तेजना अधिक होने पर उनको दिल का दौरा पड़ने का खतरा बना रहता है.

यह शोध साइकोसोमेटिक मेडिसिन नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है. शोध में पाया गया कि नींद में बाधा और शारीरिक पीड़ा जीवनसाथी से वंचित लोगों में दो से तीन गुना ज्यादा होती है.

अमेरिका के शिकागो स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की शोधकर्ता चिरिनोस ने कहा, “जीवनसाथी की मृत्यु काफी तनावपूर्ण घटना होती है. जीवनसाथी को खोने के बाद लोगों को अकेले रहने की आदत डालनी होती है.”

उन्होंने कहा, “इससे वे अनिद्रा के शिकार हो जाते हैं, जिससे तनाव दोगुना हो जाता है. इसके फलस्वरूप उनका प्रतिरक्षी तंत्र अत्यधिक सक्रिय हो जाता है.

Related Articles

Back to top button