खुलासा: इस मामले में सिर्फ पीएम मोदी हैं धोनी से आगे, विराट का नंबर जानकर चौंक जाएंगे आप
जब से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी है, उनको लेकर आए दिन उनके आलोचक टीम से बाहर करने की मांग करते रहते हैं. चाहे लाखों विरोधी धोनी के खिलाफ बोले, लेकिन वो अपने खेल और विकेटकीपिंग से ये दर्शाते रहते हैं कि उनके अंदर अभी बहुत खेल बचा है. चाहे लोग कितना भी बोले कि धोनी को टीम से बाहर किया जाए, लेकिन उनकी जो लोकप्रियकता है वो किसी भी हद तक कम होने का नाम नहीं ले रही है.
आखिर किस मामले में धोनी हैं अब भी विराट से बहुत आगे
धोनी का जलवा पहले भी बरकरार था और आज जब वो अपने करियर के अंतिम दौर पर हैं तो अभी भी उनके जलवे में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में एक सर्वे हुआ था कि, भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व्यक्ति कौन है. जब इसके परिणाम सामने आए तो सभी लोग चौंक गए. दरअसल, सबसे लोकप्रिय व्यक्ति के दौड़ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही महेंद्र सिंह धोनी से आगे हैं. धोनी भारत में दूसरे सबसे ज्यादा व्यक्ति हैं.
यूगोव डॉट सीओ डॉट कॉम नाम के एक वेबसाइट ने ये सर्वे कराया था कि, भारत में बड़े-बड़े नाम वाले सबसे लोकप्रिय व्यक्ति कौन हैं और इस सर्वे में 40 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. जहां पीएम मोदी इस सर्वे में पहले स्थान पर रहे तो वहीं भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी ने कई बड़े दिग्गजों को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया.
क्रिकेटरों के मामले में भी धोनी हैं अव्वल
अगर हम सिर्फ क्रिकेटरों के बारे में बात करें तो, धोनी को इस सर्वे में 7.7 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. तो वहीं भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का स्कोर 6.8 रहा. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली थोड़ा पिछड़ गए और उनको 4.5 प्रतिशत ही अंक प्राप्त हुए. इस सर्वे के मुताबिक, सचिन भारत में लोकप्रिय व्यक्ति के दौड़ में छठे स्थान पर हैं तो विराट कोहली आठवें नंबर पर.
धोनी का चौंकाने वाला फैसला
आपको बता दें, धोनी ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और वो एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के तौर पर हमेशा से जाने जाते रहे हैं. उनकी गिनती दुनिया के महान फीनिशरों में भी होती है. वो आए दिन अपने अनोखे फैसले की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी अचानक से सन्यास लेकर चौंका दिया था और भारत की कप्तानी भी उन्होंने अचानक ही छोड़ दी थी.