नोटबंदी के बाद नए नोटों की धांधली के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (एनआईए) ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से 2,000 ke नकली नोट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये नोट पाकिस्तान में छापे गए थे और इन्हें बांग्लादेश के रास्ते भारत में फैलाने की कोशिश की जा रही थी। एक ओर सरकार पुरे देश में नोटबंदी को कालेधन और आतंकवाद के खिलाफ बड़ा फैसला बता रही थी वहीं पाक में धड़ल्ले से जाली नोटों की छपाई सरकार के वादों को खोखला कर रही है।
जाली नोटों की छपाई के आरोपी में एनआईए और बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रहने वाले अजीजूर रहमान को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया। रहमान से करीब 40 नकली नोट पकड़े गए हैं। उसने बताया कि ये सभी नोट पाकिस्तान में प्रिंट हुए हैं और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मदद से इन्हें भारत में भेजा जा रहा था।