टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
खुलासा: भारत में हैं सबसे ज्यादा गुलाम, आईबी ने कहा- देश की छवि खराब करने की साजिश

विश्वभर में सबसे ज्यादा गुलाम और दास भारत मे हैं। अमेरिकी सरकार से फंडेड आईएलओ 2017 की इस रिपोर्ट पर भारत की इंटेलीजेंस ब्यूरो ने कड़ा विरोध जताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में 40 मिलियन गुलाम हैं जिसमें एशिया-पैसिफिक में 25 मिलियन है। जिनमें सबसे अधिक भारत में हैं।

दासता पर यह रिपोर्ट इंटरनेशल लेबर ऑरगेनाइजेशन,यूएनए और ऑस्ट्रेलिया आधारित डब्ल्यूएफएफ ने जारी की है। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने कहा है कि इस रिपोर्ट से भारत में हो रहे सतत विकास के लक्ष्य 8.7 पर सीधा असर पड़ेगा और इससे भारत की छवि और निर्यात को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है। यह मानव तस्करी, श्रम उन्मूलन कार्य को प्रभावित करेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 14-18 मिलियन गुलाम है, जो विश्वभर के किसी भी देश में सबसे अधिक है। जबकि 2016 के सर्वे में एशिया पैसिफिक में 30 मिलियन और अकेले भारत में 18 मिलियन गुलाम बताए गए थे जबकि विश्वभर में गुलामों की गिनती 46 मिलियन की गई थी।