राष्ट्रीय

खुले में शौच करने वालों की लीजिए सेल्फी, पाइए 500 रुपए का इनाम

140225160508_bio_toilets_lucknow_624x351_atulchandrabbcमुंबई। पीएम मोदी की स्वच्छता मुहिम को कई सेलिब्रिटीज ने भी आगे बढ़ाया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी खुले में शौच कर रहे हैं। अब इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय लोगों ने एक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अब खुले में शौच करने वालों के साथ सेल्फी लेने पर 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

खुले में शौच कर रहे लोगों पर लगेगी लगाम

महाराष्ट्र के बुलडाणा जिले की चांडोल पंचायत ने खुले में शौच करने वालों से निपटने के लिए अनोखा तरीका निकाला है। खबरों के मुताबिक, ग्राम पंचायत ने फैसला लिया है कि खुले में शौच करने वाले व्यक्ति के साथ सेल्फी लेने वाले को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत प्रशासन ने स्वच्छता की मुहिम शुरू की थी। इसमें ग्राम पंचायत ने खुले में शौच को लेकर एक प्रस्ताव रखा। दरअसल इसके पीछे उनकी मंशा है कि खुले में शौच करने वाले की फोटो लेने पर उसे शर्मिंदगी महसूस होगी और वह ऐसा करने से बचेगा। पंचायत ने इस पर मुहर लगा दी है। अगले साल अप्रैल से यह फैसला लागू हो जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल भी इस पंचायत ने कुछ इसी तरीके की अनोखी मुहिम चलाई थी। बुलढाणा जिले के चिखली तहसील के 5 गावों की पंचायतों ने एचआईवी को मात देने के लिए बड़ा फैसला लिया था। इस फैसले के तहत शादी से पहले लड़के-लड़की का एचआईवी टेस्ट कराना होगा और जो एचआईवी टेस्ट में पास होगा, उन्हीं की शादी की होगा। शादी करने से पहले लड़के या लड़की को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने खून की एचआईवी जांच करनी होगी और सर्टिफिकेट लेना होगा, इस तरह भावी पीढ़िया एचआईवी मुक्त होगी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने जिस अभियान को तेजी के साथ चलाया था वह मिशन अभी भी बहुत दूर है। इस अभियान के तहत 2019 के अंत तक भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाने की बात कही गई थी। हालांकि सितंबर महीने में आए आकड़ों के मुताबिक यह मिशन अभी भी दूर हैं, कुल 4041 शहरों में से केवल 141 शहर और कुल 6.08 लाख गांवों के छठवें से भी कम को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button