राज्यराष्ट्रीय

खुले में शौच की समस्‍या पर अधिकारियों को तीन दिन का समय

cm akhilesh (1)लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा है कि शहर में खुले में शौच जाने की समस्‍या के समाधान के लिए अधिकारियों को तीन दिन के भीतर कार्य योजना बनानी है। इस कार्य योजना को बनाकर अगले 30 दिन के भीतर समाधान करने के कड़े निर्देश भी दिए गए हैं। बताते चलें कि सीएम ने संबंधित सभी अधिकारियों से यह भी कहा है कि इस कार्य योजना के लिए जितना समय दिया गया है, उतने ही समय में काम पूरा हो जाना चाहिए। सीएम ने कमिश्नर, डीएम और नगर आयुक्त को राजधानी की समस्‍याओं के निदान के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश भी दिया है। दरअसल, इससे पहले सीएम अखिलेश द्वारा डीएम लखनऊ को इस संबंध में शहर का विस्तृत सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। इस सर्वे में यह तथ्य सामने आया कि लखनऊ के 67 मोहल्लों/बस्तियों में करीब 25 हजार लोग खुले में शौच करने जाते हैं।ऐसे व्यक्तियों में अधिकांश के घर में शौचालय नहीं होने के कारण उन्‍हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। इसी कारण महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं भी होती हैं।

Related Articles

Back to top button