दिल्ली

खुशखबरी : अब दिल्ली बीजेपी 10 रुपये खिलाएगी भरपेट खाना

नई दिल्ली : दिल्ली में आगामी नगर निगम के चुनावों के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें बीजेपी ने प्रदेश के लोगों से वादा करते हुए 10 रुपये में खाने की थाली उपलब्ध कराने का ऐलान किया।

देखिये अमिताभ की इस पागल फैन को, कमरे में खोल दी साड़ी और देने लगी ये धमकी…खुशखबरी : अब दिल्ली बीजेपी 10 रुपये खिलाएगी भरपेट खाना

अभी-अभी : बूचड़खानों को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा…

इसके साथ ही पार्टी ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करने की भी घोषणा की। 

घोषणापत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि पार्षद एवं निगम के पदाधिकारी हर महीने RWA के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याएं समझेंगे और सुलझाएंगे।

पूनम पांडे का एप आज होगा लांच

– दिल्ली को ढलाव मुक्त बनाएंगे और घर घर जाकर कचरा इकठ्ठा करेंगे।

– ड्रेनेज सिस्टम का नवीनीकरण करके जल भराव की समस्या को सुलझाया जाएगा।

– सभी बाजारों की नाईट क्लीनिंग करेंगे एवं शौचालय बनाएंगे।

फेसबुक-व्हाट्सएप्प पर किसी की भी लोकेशन कर सकते हैं ट्रेस

– 500 वर्ग मीटर तक के प्लाट के लिए नक्शा पास करने की अनिवार्यता समाप्त होगी।

– दिल्‍ली नगर निगम सभी रिक्‍शा चालकों, ऑटो रिक्‍शा एवं टैक्‍सी ड्राइवरों, फेरीवालों, घरेलू नौकरों, दिहाड़ी मजदूरों, औद्योगिक कामगारों एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों ने लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करेगा।

गरीबों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा मिलेगा सिर्फ रु.10 में…

– जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के ये लोग बीमा, स्‍वास्‍थ्‍य, सुरक्षा एवं शिक्षा जैसी सुविधाएं प्राप्‍त कर सकेंगे।

– नगर निगम के सभी अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित करेगी।

– प्रत्येक स्कूल में वाटर प्यूरिफायर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

– महिलाओं के आर्थ‍िक स्‍वावलम्‍बन एवं स्‍वरोजगार को प्रोत्‍साहित करने के लिए उनका प्रशिक्षण तथा वित्‍तीय सहायता सुनिश्चित की जाएगी।

– नए छठ घाटों के निर्माण एवं उनकी साफ़ सफाई की विशेष व्यवस्था कराने का भी वादा।

 

 

Related Articles

Back to top button