टॉप न्यूज़व्यापार

खुशखबरी: आज से सस्ती हो जाएंगी ये 5 चीजें, यहां देखें पूरी लिस्ट

आज से नया फाइनेंशियल ईयर (2018-19) शुरू हो गया है. इस नए वित्त वर्ष के साथ ही सरकार की ओर से किए गए बजट के प्रस्ताव प्रावधान भी लागू हो जाएंगे. ऐसे में सरकार ने बजट में जिन चीजों को सस्ता करने का ऐलान किया था, वे सभी चीजें आज से सस्ती हो जाएंगी. आइए जानते हैं किन-किन चीजों में  मिलेगी राहत…खुशखबरी: आज से सस्ती हो जाएंगी ये 5 चीजें, यहां देखें पूरी लिस्ट

ये चीजें हो जाएंगी सस्ती

1. सरकार ने बजट 2018 में ई-रेलवे टिकट पर सर्विस टैक्‍स घटा दिया है, जिसकी वजह से यह अप्रैल 2018 से सस्‍ती होने वाली है. सर्विस टैक्स में कमी आने से ई-टिकट बुक करना सस्ता होगा.

2.1 अप्रैल से SBI के मिनिमम बैलेंस चार्ज में राहत मिलेगी. अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको 1 अप्रैल से मिनिमम बैलेंस न रखने पर कम चार्ज लगेगा. बता दें कि SBI ने मिन‍मिम बैलेंस चार्ज को 75 फीसदी तक कम करने की घोषणा की है.

3. भारतीय रिजर्व बैंक ने बेस रेट को एमसीएलआर से लिंक करने का फैसला लिया है. 1 अप्रैल से यह नई व्यवस्था भी लागू होगी. एमसीएलआर पर लोन लेने वाले ग्राहकों को कटौती का फायदा मिलेगा. इसका मतलब है कि अगर ब्याज दरों में कटौती होती है तो इसका लाभ आपको भी मिलेगा.

4. 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम सस्ता हो जाएगा. इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा एवं विनियामक विकास प्राधिकरण (Irdai) ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम का रेट घटा दिया है. प्राधिकरण ने ये दरें 10 से 25 फीसदी तक कम की हैं.

5.पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक की शुरुआत भी इस वित्त वर्ष में होगी. यह सौगात उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगी, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं. यहां भी आपको बैंक की तरह ही पेटीएम और डिमांड ड्राफ्ट समेत अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी.

 
 
 

Related Articles

Back to top button