व्यापार
खुशखबरी! दुनिया की उड़ान भरने के लिए जेट एयरवेज ने सस्ता किया किराया


कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह छूट भारत से उड़ानें भरने वाली जेट एयरवेज और ऐतिहाद एयरवेज पर चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए आस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप, खाड़ी देशों, मध्य एशिया और अमेरिका इसके अलावा आबूधाबी, अमान, एम्सडर्म , एथेन्स, बसरा, बेरूत, बेलग्रेड, काहिरा, डबलिन, जेनेवा, लांसऐजिंल्स, मेड्रिड, सेन फ्रंसिस्को, वाशिंगटन, सिडनी, आदि के लिए टिकटों की बुकिंग पर दी जाएगी।
कंपनी ने बुकिंग पर 30 प्रतिशत तक की छूट देने की पेशकश की है। टिकिटों की बुकिंग पांच अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच करनी होगी। बुकिंग करने वाले यात्री 5 अक्टूबर 2015 या उसके बाद सफर कर सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि यह ऑफर प्रीमियम और इकोनॉमी दोनों श्रेणियों पर लागू होगा। इससे पहले कंपनी ने प्रीमियम क्लास का टिकट बुक करने वालों को रहने के लिए पांच सितारा होटल का ऑफर पेश किया था।