व्यापार

खुशखबरी: दुनिया के पहले 3 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिलेगी 10 हजार की छूट

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पहले से ही घोषणा कर दी है कि वो 10 अक्टूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का आयोजन करेगी. ये पांच दिवसीय सेल 15 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दिवाली सेल के दौरान कंपनी ढेरों स्मार्टफोन्स पर दमदार डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर उपलब्ध कराएगी.खुशखबरी: दुनिया के पहले 3 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिलेगी 10 हजार की छूट

अमेजन ने एक टीजर जारी कर जानकारी दी है कि सेल के दौरान OnePlus 6 पर फ्लैट 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. अब कंपनी ने Huawei P20 Pro के संदर्भ में कुछ जानकारी साझा की है. कंपनी की वेबसाइट पर एक बैनर दिखाई दे रहा है जिस पर जानकारी दी गई है कि सेल के दौरान दुनिया के पहले ट्रिपल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन पर कम से कम 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. फिलहाल अमेजन पर इसे 69,999 रुपये की जगह 64,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा ये भी उम्मीद है कि अमेजन फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर या नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर दे सकता है.

Huawei P20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

P20 Pro डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.1 पर चलता है. ये गूगल ARCore और बेहतर तरीके से कस्टमाइडज्ड गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है.

इस स्मार्टफोन में 360 डिग्री फेस अनलॉक फीचर दिया गया है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक महज 0.6 सेकेंड में ही स्मार्टफोन्स को अनलॉक कर देगा. इस स्मार्टफोन में हुवावे Share 2.0, हुवावे फोन क्लोन ऐप, हुवावे हेल्थ ऐप और हुवावे PC मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Dolby Atmos और Dolby AC-4 ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

P20 Pro में 6.1-इंच फुल-HD+ (1080×2240 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. P20 Pro को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग दी गई है और इसकी बैटरी 4000mAh की है. ये स्मार्टफोन सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

इसके बैक में दिए गए ट्रिपल कैमरों ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान बटोरा था. इसका टॉप मोस्ट कैमरा एक टेलीफोटो लेंस वाला है. जोकि 8 मेगापिक्सल का है और इसमें 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. दूसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल (RGB) का है और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम) का है.

इन कैमरों में ISO 102400 तक लाइट सेंसिटिविटी दी गई है. जोकि कंपनी के दावे के मुताबिक बिल्कुल Canon 5D Mark IV DSLR कैमरे की तरह ही है. कंपनी ने जानाकारी दी है कि इसकी लो-लाइट परफॉर्मेंस P20 से भी अच्छी है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल जूम है, इसमें 5x लॉसलेस हाइब्रिड जूम और 10x डिजिटल जूम दिया गया है. ये स्मार्टफोन 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट भी मौजूद है.

Related Articles

Back to top button