उत्तर प्रदेश
खुशखबरी : पीएम मोदी ने दी ये बड़ी सौगात, अब अयोध्या से सीधे जुड़ेगा रामेश्वरम
फैजाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने राम नगरी अयोध्या को एक बड़ा तोहफा दिया है और लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित अयोध्या से रामेश्वरम को जोड़ने वाली अयोध्या रामेश्वरम ट्रेन का शुभारम्भ जल्द ही होने वाला है | फैजाबाद के सांसद लाल्ल्सू सिंह ने बताया कि राम नगरी अयोध्या को रामेश्वरम से जोड़ने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी | जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो यह उम्मीद जगी कि अयोध्या को यह सौगात मिली थी इस सम्बन्ध में रेल मंत्री जी से मुलाक़ात कर मांग की गयी थी जिस पर अमल लाते हुए केंद्र सरकार ने अयोध्या से रामेश्वरम तक ट्रेन चलाने की घोषणा की है |
29 जुलाई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे ट्रेन का शुभारम्भ और देंगे अयोध्या फैजाबाद स्टेशन को 80 करोड़ की सौगात
यह ट्रेन29 जुलाई से सप्ताह में एक दिन शनिवार को चलेगी ट्रेन अयोध्या से इलाहाबाद मानिकपुर जबलपुर चेन्नई होते हुए रामेश्वरम जाएगी। इस ट्रेन को 29 जुलाई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाएंगे | वहीँ रेल मंत्रालय नेअयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन विकास के लिए 80 करोड़ रुपए की लागत की परियोजना मंजूर दे दी है।रेल मंत्री सुरेश प्रभु 29 जुलाई को अयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 80 करोड़ रुपए की लागत की परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।