खुशखबरी: बोकारो में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
बोकारो. झारखंड बोकारो के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. हजारीबाग के बाद बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने का सरकार ने मन बनाया है. इसके लिए अगामी बजट में प्रावधान किया जाएगा.
सरकार की मंशा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद में रविवार को बजट पूर्व आयोजित संगोष्ठी में जाहिर की. उन्होंने कहा कि बोकारो में चिकित्सा से जुड़ी सारी सुविधाएं व संसाधन हैं. एक मेडिकल कॉलेज की दरकार है, जिसके लिए अगामी बजट यानी 2016-17 में ही प्रावधान किया जाएगा. रघुवर दास ने कहा कि बोकारों में मेडिकल कॉलेज खोलने के बाबत सेल के सीईओ से पहले भी बातचीत हुई है. उन्हें कहा गया है कि 15 दिन में इस पर रिपोर्ट सौंपे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सेल को मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि सेल बोकारो में मेडिकल कॉलेज संचालित करने में असमर्थ रहती है तो सरकार इस कॉलेज को संचालित करेगी.