खुशखबरी: यूपी में अपराधियों को दबोचने वाले पुलिस कर्मियों को पांच गुना मिलेगा इनाम
एक लाख से ऊपर के छह इनामी अपराधियों की तलाश
एक लाख या उससे अधिक रुपये के इनामी छह अपराधी हैं। गौतमबुद्घ नगर के कुलवीर और चित्रकूट के गौरी यादव पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है। गाजीपुर के अताउर्रहमान और शहाबुद्दीन व बलिया के कौशल कुमार चौहान पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है। हाल ही में पुलिस को चकमा देकर चित्रकूट के जंगल से भागने वाले बबुली कौल पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।
प्रमुख सचिव गृह–2.5 लाख–5 लाख
डीजीपी–50 हजार–2.5 लाख
एडीजी/आईजी जोन– — –1 लाख
आईजी/डीआईजी रेंज–15 हजार–50 हजार
एसएसपी/एसपी–5 हजार–25 हजार
प्रदेश में 10 हजार रुपये से ऊपर के 179 इनामी अपराधी
सूत्रों की मानें तो प्रदेश में 10 हजार रुपये या इससे ऊपर के 179 इनामी अपराधी हैं। इसमें सबसे अधिक 15 हजार रुपये के इनाम वाले अपराधी हैं।
इनाम–स्वीकृति का स्तर–अपराधी की संख्या
पांच लाख–सरकार के स्तर पर–1
दो लाख–प्रमुख सचिव गृह–3
एक लाख–प्रमुख सचिव गृह–2
50 हजार–पुलिस महानिदेशक–33
20-40 हजार–एडीजी क्राइम–11
15 हजार–पुलिस महानिरीक्षक–78
10-12 हजार–पुलिस उप महानिरीक्षक–51