लखनऊ
खुशखबरी: समाजवादी हर महीने 53 लाख लोगों को देगी पेंशन यूपी सरकार
दिवाली पर समाजवादी पेंशन पाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब खाते में राशि आने के लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसी महीने से उन्हें हर महीने भुगतान की व्यवस्था लागू की जा रही है। त्यौहार से पहले उनके खातों में राशि भेजने के लिए ट्रेजरी में बिल भी लगा दिया गया है।
प्रदेश में इस समय समाजवादी पेंशन योजना के 53 लाख लाभार्थी हैं। कुल 55 लाख लोगों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। बाकी दो लाख लोगों की चयन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 500 रुपये महीने दिया जाता है।
विकास के अन्य मानक पूरा करने पर प्रति वर्ष 50 रुपये वृद्धि का प्रावधान भी है, जिसे अधिकतम 750 रुपये महीने किया जा सकता है। अभी तक लागू व्यवस्था में समाजवादी पेंशन धारकों को तिमाही भुगतान किया जाता था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर माह तक का भुगतान दो किस्तों में किया जा चुका है।