करिअर

खुशखबरी: 12वीं पास के लिए यूपी सरकार की ओर से निकली बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकेत हैं आवेदन

इस पद पर आवेदन करने वालों की आयु 18 से 22 साल होनी निर्धारित की गई है। आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद ना हुआ हो।

लखनऊ: अगर आप भी 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार आपको मौका दे रही है अपना सपना पूरा करने का। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोनन्नति बोर्ड ने फायरमैन के पदों पर बम्पर नौकरियां निकली हैं। जो अभ्यार्थि आवेदन करना चाहते हैं वो 8 दिसंबर के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर नौकरियों के बारे में बताने के लिए एक आधिकारिक विज्ञापन भी जारी किया गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं इस नौकरी के लिए कैसे आवेदन करना है और क्या-क्या चीजें जरूरी हैं।

कौन सा है पद
यूपी पुलिस के फायरमैन के पदों पर कुल 2065 के लिए वेकेंसी निकली है। इसमें 1034 पद अनारक्षित हैं। साथ ही 557 पद ओबीसी, 433 पद एससी और 41 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। आप इसमें अप्लाई करके सरकारी नौकरी कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए वो सभी अभ्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं जो 12वीं पास हैं। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक विज्ञापन को देख सकते हैं।

ये है आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने वालों की आयु 18 से 22 साल होनी निर्धारित की गई है। आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद ना हुआ हो। ऐसे ही लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा से होगी भर्तियां
इस पद पर लोगों की भर्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। इसके बाद आवेदकों के सभी दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद उनकी शारीरिक दक्षता की भी जांच होगी। इसी के बाद फाइनल लिस्ट जारी किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन केवल 28 दिसंबर तक ही किए जाएंगे। याद रखें आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे। जिसके लिए आवेदन शुल्क 400 रूपए निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button