व्यापार

खुशखबरी: 82.50 रुपए सस्ता हुआ घरेलू LPG सिलेंडर

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
images (18) ग्लोबल मार्केट में कीमतों में कमी को देखते हुए तेल कंपनियों ने एटीएफ (विमान फ्यूल) का मूल्य 12 पर्सेंट तक कर दिया है। वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 82.5 रुपए की कमी की है।
 
कंपनियों द्वारा सिलेंडर के रेट घटाने के बाद बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 575 रुपए का हो गया है, पहले इसकी कीमत 657.50 रुपए प्रति सिलेंडर थी। बता दें कि साल में 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलती है, इसके बाद लोगों को नॉन सब्सिडाइजड सिलेंडर खरीदना होता है। बिना सब्सिडी वाले रसोईं गैस सिलेंडर के दाम में इससे पहले लगातार 3 बार बढ़ोत्तरी की गई थी।
 
एटीफ के दामों में भी कमी
तेल कंपनियों के ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में जारी गिरावट के बीच एटीफ की कीमत में भारी कमी है। कंपनियों ने एटीफ की कीमत 11.9 पर्सेंट की कमी के साथ दाम 35,126.82 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं। इससे पहले एटीफ की कीमत 4,765.5 रुपए प्रति किलोलीटर थी। 

Related Articles

Back to top button