नयी दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर महिला एयर राइफल शूटिंग में 23वें शॉट तक मेहुली घोष सिंगापुर की शूटर मार्टीना वेलोसो से थोड़ा पीछे चल रही थीं, अंतिम शॉट में उन्होंने 10.9 निशाना लगाया जो कि शूटिंग में सबसे अच्छा निशाना माना जाता है। उन्होंने समझा कि बाज़ी उनके हाथ आ गई है और उन्होंने अपने दस्ताने उतारकर स्वर्ण पदक जीतने के अंदाज़ में अपने हाथ ऊपर कर दिए। बाद में पता चला कि उन्होंने सिंगापुर की शूटर की बराबरी भर की है। दोनों में फिर शूट आफ़ हुआ, लेकिन तब तक उनका ध्यान भंग हो चुका था और आखिरी शॉट में मेहुली मात खा गईं। उन्होंने 9.9 का निशाना लगाया और स्वर्ण पदक उनके हाथ से जाता रहा। बाद में मेहुली ने माना कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन मेहुली अभी केवल 17 साल की हैं, महत्वपूर्ण मौकों पर अपना ध्यान केंद्रित करने की कला तो अनुभव से ही आएगी।
Related Articles
चीनी बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘एक्स मेन एपोकैलिप्स’, एक सप्ताह में करीब 38.7 करोड़ युआन की कमाई
June 11, 2016
चुनाव से पहले ही छिना राष्ट्रीय दर्जा, 2024 में कैसे कमाल दिखाएंगे ये दल; भाजपा को बढ़त
April 11, 2023