राष्ट्रीयव्यापार

खून के आंसू रुला रहा प्याज

pyejरांची: गत एक सप्ताह में प्याज की कीमतों में दस से बारह रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। बाजार में प्याज की कीमत 40 रुपये किलो तक पहुंच गयी है.जुलाई के अंतिम में पलामू का प्याज 26 से 28 रुपये प्रति किलो और नासिक का प्याज 34-35 रुपये किलो की दर से बिक रहा था। वहीं अब पलामू का प्याज 35-40 रुपये व नासिक का प्याज 40-45 रुपये की दर से बिक रहा है।बाजार में प्याज की खरीद-बिक्री पर इसका सीधा असर पड़ा है. जो खरीदार पहले पांच किलो प्याज लेते थे. अब आधा किलो में सीमित हो गये हैं। बाजार में घटिया क्वालिटी के प्याज की भी अच्छी कीमत मिल जा रही है। पंडरा स्थित थोक मंडी में बुधवार को पलामू का प्याज छोटा 32-34 व बड़ा 34-35 रुपये किलो की दर से बिका. नासिक का प्याज 38 से 40 रुपये किलो की दर से बिका. लासलगंज मंडी में प्याज की आवक कम हो गयी है। दागी प्याज 22-24 रुपये किलो की दर से बिका। पंडरा स्थित थोक मंडी में नासिक का प्याज 700 से 800 पैकेट व पलामू का 500 पैकेट प्याज आयाव्यवसायियों का कहना है कि बढ़ती कीमत के चलते पलामू के किसान बाजार में प्याज नहीं निकाल रहे हैं। वे इसकी कीमत में और वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल बाजार में नया प्याज आने में दो से तीन महीना का समय लगेगा। उसी समय कीमतों में थोड़ी कमी आने की संभावना है. सबसे पहले आंध्र प्रदेश की मंडी से नया प्याज आयेगा।

Related Articles

Back to top button